.

पाकिस्तान: इमरान खान की सरकार गिरी, अविश्वास प्रस्ताव हारे

Pakistan Political Crisis: वोटिंग में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े, जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. वहीं, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2022, 01:49:51 AM (IST)

नई दिल्ली:

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चली आ रही सियासी उथल-पुथल शनिवार मध्यरात्रि को इमरान खान की सरकार गिरने के ​साथ खत्म हो गई. शनिवार देर रात को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े, जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. वहीं, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. शहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. शहबाज के पास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव है. 

वहीं, इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है. वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं. इससे पहले ​इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी ओर से तीन शर्तें भी रखीं थी. शर्तों में इमरान खान ने कहा था कि उनको गिरफ्तार न किया जाए, उनके किसी मंत्री को गिरफ्तार किया जाए आदि बातें कही गईं थीं. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज किया। जियोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

01:22 (IST)

इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े

01:21 (IST)

पाकिस्तान: इमरान खान की सरकार गिरी, अविश्वास प्रस्ताव हारे

01:19 (IST)

Pakistan Political Crisis: पाक असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, गिनती जारी

00:55 (IST)

इमरान खान के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक लगाने की मांग

00:44 (IST)

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान के खिलाफ याचिका दायर, 11 अप्रैल को सुनवाई

00:42 (IST)

शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ

00:40 (IST)

पाकिस्तान के लिए दुखद दिन: फवाद चौधरी

00:40 (IST)

Pakistan Political Crisis: PM हाउस से अपने निजी आवास के लिए निकले इमरान खान

00:32 (IST)

Pakistan Political Crisis: प्रधानमंत्री हाउस से बाहर निकले इमरान खान

00:30 (IST)

सदन में केवल विपक्षी दलों के सांसद ही मौजूद

00:29 (IST)

स्पीकर ने सभी सांसदों को वोटिंग के लिए बुलाया

00:29 (IST)

संसद से बाहर निकले इमरान खान के सभी सांसद

00:28 (IST)

पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जारी

00:16 (IST)

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर कैदी वैन तैनात किए गए.

00:14 (IST)

स्पीकर नेशनल असेंबली और डिप्टी स्पीकर नेशनल असेंबली ने इस्तीफा दिया: पाक मीडिया

23:51 (IST)

पीएमएलएन नेता आजम नजीर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

23:50 (IST)

पाक असेंबली के बाहर कैदी वाहन ​तैनात

23:49 (IST)

पाकिस्तान में सभी पुलिसवालों की छुट्टी रद्द

23:49 (IST)

इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट

23:48 (IST)

नेशनल असेंबली के स्पीकर​ फिर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

23:46 (IST)

वोटिंग की मियाद खत्म होने में 45 मिनट का समय शेष

23:43 (IST)

पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

23:41 (IST)

आखिरी गेंद तक मुल्क के लिए लडूंगा: इमरान खान

23:39 (IST)

अभी तक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं: बिलावल

23:38 (IST)

पाकिस्तानी संसद के बाहर कैदी वैन बुलाई गई

23:38 (IST)

इमरान खान ने गिरफ्तारी की आशंका जताई

23:37 (IST)

देश के लिए आखिर तक लडूंगा, भले ही फिर जेल जाना पड़े: इमरान खान

23:37 (IST)

Pakistan Crisis: वोटिंग से पहले बोले इमरान- मैं अकेला सिस्टम के खिलाफ लडूंगा

23:21 (IST)

पाक नेशनल असेंबली के पास सुरक्षा बढ़ाई गई

23:20 (IST)

पाकिस्तान: चुनाव आयोग का दफ्तर खोला गया

23:19 (IST)

इमरान खान ने पाक आर्मी चीफ को बर्खास्त करने की बात का खंडन किया

23:18 (IST)

विपक्ष आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने पर अड़ा

23:17 (IST)

रात 12 बजे तक वोटिंग नहीं हुई तो इमरान खान की गिरफ्तारी

23:16 (IST)

चीफ जस्टिर इमरान खान की गिरफ्तारी का फैसला सुना सकते हैं

23:16 (IST)

Pakistan Crisis: इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी

23:15 (IST)

Pakistan Crisis: पाकिस्तान की संसद में विपक्ष की नारेबाजी शुरू

23:01 (IST)

Pakistan Crisis: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्पीकर व डिप्टी स्पीकर हो सकते हैं गिरफ्तार

21:41 (IST)

Pakistan Crisis: इमरान कैबिनेट की आपात बैठक, इस्तीफे का ऐलान संभव

21:27 (IST)

Pakistan Crisis: थोड़ी देर में इमरान खान कैबिनेट की होगी बैठक

20:50 (IST)

Pakistan Crisis: पाकिस्तान संसद की कार्यवाही रात 10 बजे तक स्थिगित 

19:07 (IST)

पाकिस्तान: इमरान खान इस्तीफे के लिए तैयार, रखीं तीन शर्त

पहली शर्त: इस्तीफे के बाद गिरफ्तारी न होदूसरी शर्त: किसी भी मंत्री को गिरफ्तार न किया जाएतीसरी शर्त: शहबाज शरीफ की जगह कोई और प्रधानमंत्री बने