.

विदेशी जासूसों के निशाने पर पाकिस्तान के आने के बाद सकते में इस्लामाबाद

सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने इससे पहले समिति से कहा कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जिसपर विदेशी जासूस व्यापक स्तर पर नजर रखते हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jan 2017, 11:21:27 PM (IST)

इस्लामाबाद:

विदेशी जासूसों के निशाने पर पाकिस्तान के होने के खुलासे के बाद विदेश मामलों पर सीनेट की स्थाई समिति के सदस्यों ने गुरुवार को सरकार को सलाह दी कि वह विदेश मंत्रालय और विदेशों में मौजूद मिशनों की साइबर सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए।

सीनेटर मुशाहिद हुसैन ने इससे पहले समिति से कहा कि पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है, जिसपर विदेशी जासूस व्यापक स्तर पर नजर रखते हैं। बाकी के दो देश चीन और ईरान हैं।

ये भी पढ़ें: पाक के पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा,कश्मीर मुद्दे को सुलझाए बिना भारत-पाक के बीच शांति संभव नहीं

हुसैन ने खेद जताते हुए कहा कि पाकिस्तान ने साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा के लिए मांगे गए फंड को जारी करने में हुई देरी पर चिंता जताते हुए कहा, 'इस संबंध में हम काफी देर कर चुके हैं।'