.

पाकिस्तान चुनाव में धांधली का आरोप, स्थानीय लोगों ने दिखाया सबूत

पाकिस्तान के बहावलपुर के स्थानीय लोगों ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jul 2018, 11:02:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। 114 सीट पर जीत दर्ज कर पीटीआई सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। लेकिन दूसरी तरफ कई पार्टियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमाल(एमएमआई) ने इस चुनाव को अस्वीकार किया है। उनका कहना है कि यह आवाम का सच्चा जनादेश नहीं है।

वहीं, पाकिस्तान के बहावलपुर के स्थानीय लोगों ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

और पढ़ें : पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए सहयोगियों की तलाश में इमरान खान

उनका कहना है, 'चुनाव परिणाम साधे कागज पर दिया गया जो कि 45 प्रारूप का नहीं है। इतना ही नहीं घोषित परिणाम पर कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं है।'

WATCH: Locals of Bahawalpur allege that the results given to them are not as per the Form 45 format, say, 'EC has given us results on plain paper, there is no official stamp on the declared result. This is not how it is supposed to happen.' #PakistanElections2018 pic.twitter.com/iRIKmpEAuN

— ANI (@ANI) July 27, 2018

बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के खाते में 36 सीटें गई हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि पीटीआई भी बहुमत से 23 सीट दूर हैं। उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों और निर्दलीय सदस्यों की दरकार होगी।

और पढ़ें : पाकिस्तान की नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार: अमेरिका