.

पाकिस्तान ने माना उसके पास कुलभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के सलाहकार सरताज अज़ीज ने माना है कि पाकिस्तान को तथाकथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव के बारे में दिये गए सबूत नाकाफी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Dec 2016, 09:30:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के सलाहकार सरताज अज़ीज ने माना है कि पाकिस्तान को तथाकथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव के बारे में दिये गए सबूत नाकाफी है।

जियो टीवी की खबर के मुताबिक सिनेट को संबोधित करते हुए सरताज अजीज ने कहा कि भारतीय एजेंट के संबंध में उपलब्ध कराए गए डॉजियर में सिर्फ बयान हैं। इसमें किसी भी तरह का ठोस तथ्य या सबूत नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा, " डॉजियर में जो कुछ भी है वो पर्याप्त नहीं है। अब ये संबद्द अधिकारियों पर है कि वो हमें कब तक एजेंट के बारे में और तथ्य उपलब्ध कराते हैं।"

इस साल मार्च महीने में कुलभूषण जाधव को बलोचिस्तान में एक छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि वो भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है। पाकिस्तान ने एक 6 मिनट का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें यादव को स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि वो रॉ का एजेंट है और वो अभी भी भारतीय नौसेना के साथ है।

इधर देर शाम पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुलभूषण के खिलाफ पाकिस्तान के पास पर्याप्त सूबत हैं। 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का ये भी कहना है कि सरताज अजीज के बयान के सही ढंग से पेश नहीं किया गया है। 

Pakistan releases statement, says statement attributed to Sartaj Aziz on alleged Indian spy is 'absolutely incorrect'.

— ANI (@ANI_news) December 7, 2016