.

पाकिस्तानः पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी व बिलावल भुट्टो लड़ेंगे चुनाव

आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढावा देने को लेकर नवाज शरीफ के खिलाफ जमकर हमला बोला।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Dec 2016, 11:47:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढावा देने को लेकर नवाज शरीफ के खिलाफ जमकर हमला बोला।

दोनों ने कहा कि मौजूदा संसद में प्रवेश पाने के लिए वे चुनाव लड़ेंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 61 वर्षीय सह अध्यक्ष जरदारी ने 18 महीने बाद पहली बड़ी सार्वजनिक उपस्थिति में कहा कि वह नवाबशाह से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बिलावल सिंध प्रांत के लरकाना से चुनाव लड़ेंगे।

पीपीपी समर्थकों की एक उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए दोनों ने पनामा पेपर्स और आतंकवाद सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला।

जरदारी ने पीएम मोदी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने को लेकर भी नवाज शरीफ पर की आलोचना की और कहा, 'मियां साहिब क्या आपने कश्मीर के बच्चों के बारे में कभी सोचा है कि वे क्या महसूस करते हैं जब आप नरेंद्र मोदी के साथ भोजन करते हैं।'