.

नव-निर्वाचित हंगेरियन संसद ने पहला सत्र किया आयोजित

नव-निर्वाचित हंगेरियन संसद ने पहला सत्र किया आयोजित

IANS
| Edited By :
03 May 2022, 11:50:01 AM (IST)

बुडापेस्ट: नव-निर्वाचित हंगेरियन संसद ने अपने प्रमुख अधिकारियों का चुनाव करते हुए अपना पहला सत्र आयोजित किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गवनिर्ंग फाइड्ज पार्टी के संस्थापक सदस्य लाज्लो कोवर को फिर से स्पीकर के रूप में चुना गया।

वह पहली बार 2010 में इस पद के लिए चुने गए। इसके बाद 2014 और 2018 में भी उन्हें यही पद हासिल हुआ था।

संसद ने छह डिप्टी स्पीकर भी चुने।

राष्ट्रपति जानोस एडर की जगह देश की पहली महिला राष्ट्रपति कातालिन नोवाक को नियुक्त किया जाएगा।

एडर ने हाल ही में निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री के पद के लिए विक्टर ओर्बन को फिर से चुनने की सलाह दी।

ओर्बन 2010 से लगातार इस पद पर हैं। इससे पहले उन्होंने 1998 और 2002 के बीच भी इसी पद पर कार्य किया है।

29 अप्रैल को, एडर ने आधिकारिक तौर पर 3 अप्रैल को आम चुनावों के बाद नई सरकार बनाने के लिए ओर्बन को बुलाया।

ओबर्न ने 199 सीटों वाली संसद में 135 सीटें हासिल की और जीत का परचम लहराया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.