.

न्यूयॉर्क पुलिस में सिख अधिकारी पहने सकेंगे पगड़ी, धार्मिक समुदाय के लोगों में खुशी!

न्यूयॉर्क पुलिस में सिख अधिकारी पहने सकेंगे पगड़ी, विभाग ने दी मंजूरी, धार्मिक समुदाय के लोगों में खुशी!

IANS
| Edited By :
30 Dec 2016, 11:07:06 AM (IST)

न्यूयॉर्क:

अमेरिकी के सिख पुलिस अधिकारियों के लिए राहत की ख़बर है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने नए नियमों के तहत सिख पुलिस अधिकारियों को पारंपरिक पुलिस टोपियां पहनने के बजाय पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं, जैसे पगड़ियों का रंग गहरे नीले रंग में हो और इस पर एनवाईपीडी यानि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग का चिन्ह लगा होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें आधे इंच लंबी दाढ़ी रखने की भी अनुमति दी गई है। अभी तक सिख अधिकारी अपने टोपियों के नीचे पगड़ी पहनते थे। लेकिन उन्हें दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं थी।

न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने कहा कि यह बदलाव धार्मिक सदस्यों को राष्ट्र के सबसे बड़े पुलिस विभाग में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देने के तौर पर किया गया है।
अमेरिकी सिख अधिकारियों के एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत किया है और न्यूयॉर्क पुलिस आयुक्त को धन्यवाद दिया है।