.

म्यांमार एयरलाइंस के विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, फिर क्या हुआ जानें

पायलट ने विमान को लैंडिंग से पहले कुछ देर तक उड़ाया ताकि ईंधन खत्म हो जाए और विमान का भार कम हो सके.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 May 2019, 04:38:28 PM (IST)

highlights

  • यंगून से मंडाले जा रही थी म्यांमार एयरलाइंस की ई-190 फ्लाइट.
  • लैंडिंग के वक्त लैंडिंग गियर फेल होने से पायलट ने कराई आपात लैंडिंग.
  • विमान में सवार सभी 80 यात्री और क्रू मैंबर सुरक्षित.

नई दिल्ली.:

म्यांमार एयरलाइंस की फ्लाइट ई-190 रविवार सुबह पायलट की कुशलता और सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना से बच गई. लैंडिंग के दौरान विमान के लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया था, लेकिन पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराकर बहुत बड़े खतरे को टाल दिया. पायलट ने पिछले पहिये के सहारे लैंडिंग कराई. पायलट की कुशलता की तारीफ एयरलाइंस अधिकारी भी कर रहे हैं. विमान में 80 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ेंः Sex In The Car: पोर्न वीडियो बनाने के लिए ऑटोपायलट मोड में डाल दी गाड़ी

यंगून से मंडाले जा रहा था विमान
म्यांमार नेशनल एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, 'यंगून से फ्लाइट मंडाले के लिए निकली थी. मंडाले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पायलट लैंडिंग गियर को आगे नहीं ले जा पा रहे थे. पायलट कैप्टन मयात मो आंग ने एयरपोर्ट के पास दो बार लैंडिंग की कोशिश की ताकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर चेक कर सकें कि लैंडिंग गियर नीचे की ओर आया या वहीं.'

यह भी पढ़ेंः पीली साड़ी वाली के बाद अब नीली मोनों गाउन वाली खूबसूरत पोलिंग ऑफिसर की तस्‍वीर वायरल

पायलट की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना
लैंडिंग में हो रही दिक्कत को देखकर पायलट ने आपातकालीन सुरक्षा उपाय को अपनाया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पायलट ने विमान को लैंडिंग से पहले कुछ देर तक उड़ाया ताकि ईंधन खत्म हो जाए और विमान का भार कम हो सके. विमान की लैंडिंग के वीडियो में भी दिख रहा है कि विमान आगे के हिस्से के सहारे रनवे पर कुछ देर तक घिसटता रहा और हल्का धुआं भी निकला जिसके बाद ही फ्लाइट लैंड हो सकी.'

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में मक्का से लौटा मौलवी गिरफ्तार, भड़काऊ सामग्री प्रचारित करने का आरोप

सभी यात्री सुरक्षित
फ्लाइट के लैंड होने के साथ ही केबिन क्रू ने सभी सवार यात्रियों को आपातकालीन द्वार के जरिए जल्दी से निकाला. यात्रियों को निकालने की प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई और किसी के भी चोटिल होने की खबर नहीं है.