.

बलूचिस्तान में पाकिस्तान कर रहा मानवाधिकारों का हनन, आज़ादी के पक्ष में 90% जनता: मीर सुलेमान

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मानवाधिकार परिषद के 36 वें नियमित सत्र में बलूच नेता मीर सुलेमान दाऊद जान ने दमन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पिछले महीने बलूचिस्तान में 360 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2017, 11:04:35 AM (IST)

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र महासभा के मानवाधिकार परिषद के 36 वें नियमित सत्र में बलूच नेता मीर सुलेमान दाऊद जान ने दमन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पिछले महीने बलूचिस्तान में 360 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई।

उन्होनें कहा कि यदि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जनमत संग्रह कराया जाता है तो मेरा मानना है कि बलूच की 90% जनता आजादी के लिए मतदान करेगी।

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान में दमन का मुद्दा UNHRC में उठा, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन

मीर ने कहा, 'हम इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अन्य देशों को शामिल करने की कोशिश कर रहे है ताकि हमारी आवाज को संयुक्त राष्ट्र में सुना जा सके।'

If there will be a referendum by United Nations, I believe 90% of Baloch will vote for freedom: Mir Suleman Dawood Jan, Khan of Kalat pic.twitter.com/QXpMcWXxnm

— ANI (@ANI) September 19, 2017

trying to involve other countries to raise this issue so that our voice get heard at the United Nations:Mir Suleman Dawood Jan,Khan of Kalat pic.twitter.com/PmlK8SkHRQ

— ANI (@ANI) September 19, 2017

इससे पहले वर्ल्ड बलूच ऑर्गनाइजेशन ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के सामने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान के प्रतिनिधि और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन (यूएनएचआरसी) के 36वें सेशन पर पाकिस्तान में बलूच लोगों के प्रति बढ़ते मानवाधिकार अधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:UNGA में पहुंचेंगी सुषमा स्वराज, हो सकता है पाकिस्तान के ख्वाजा से सामना