.

मिशेल ओबामा का डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला, ‘नस्लवादी’’ होने का लगाया आरोप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए उन पर ‘‘नस्लवादी’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘‘इस काम के योग्य नहीं हैं.’

Bhasha
| Edited By :
07 Oct 2020, 03:47:00 AM (IST)

वाशिंगटन:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले करते हुए उन पर ‘‘नस्लवादी’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘‘इस काम के योग्य नहीं हैं.’’ मिशेल ने अमेरिकियों से अनुरोध किया कि देश में स्थिरता के लिए सभी राष्ट्रपति चुनाव में सोच-समझकर मतदान करें. डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में वकालत करते हुए मिशेल ने 24 मिनट लंबे वीडियो संदेश में बेहद भावनात्मक अपील की. उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.