.

भूकंप से मेक्सिको में तबाही, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 139

नॉर्थ अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से हिल गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। इस भूकंप में अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Sep 2017, 08:56:55 AM (IST)

नई दिल्ली:

नॉर्थ अमेरिकी देश मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी।  भूकंप में अब तक 139 लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप का केंद्र पूएब्ला प्रांत के मध्य में था। बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी सहमा हुआ है। जिन इलाकों से नुकसान की खबरें आ रही हैं, वहां पर एजेंसी ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Live updates: 

#नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक मेक्सिको भूंकप में मृतकों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। 

#राज्य और शहर के अधिकारियों के मुताबिक मेक्सिको के भूकंप से अब तक 119 लोगों की मौत हुई।

BREAKING: Death toll from Mexico earthquake now at 119, according to state and city officials.

— The Associated Press (@AP) September 19, 2017

#  मेक्सिको भूकंप में मरने वालों की संख्या 104 हुई। 

BREAKING: Death toll from Mexico earthquake rises to 104.

— The Associated Press (@AP) September 19, 2017

# भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। 

BREAKING: Mexico City government says 30 dead in capital, bringing nationwide total to 94.

— The Associated Press (@AP) September 19, 2017 # अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख जताया 

God bless the people of Mexico City. We are with you and will be there for you.

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 19, 2017

# भूकंप से दहला मेक्सिको सिटी, अब तक 79 लोगों की मौत

BREAKING: Mexico's federal government says earthquake death toll has risen to 79.

— The Associated Press (@AP) September 19, 2017

बता दें कि इससे पहले 1985 में इसी दिन एक विनाशकारी भूकंप आया था।