.

संदिग्ध बैग मिलने के कारण खाली कराया गया मेनचेस्टर एयरपोर्ट

बैग के संदेहास्पद होने की संभावना के चलते टर्मिनल 3 को एहतियातन खाली कराया गया, टर्मिनल 3 की बजाय टर्मिनल 1 का इस्तेमाल कर रहे थे लोग

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jul 2017, 05:27:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

एक संदिग्ध बैग मिलने के कारण ब्रिटेन के मेनचेस्टर एयरपोर्ट के तीन टर्मिनल्स में से एक, टर्मिनल को आज आनन-फानन में खाली कराना पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि बैग के संदेहास्पद होने की संभावना के चलते टर्मिनल 3 को एहतियातन खाली कराया गया था।

घटना की तस्वीरों और वीडियो फुटेज में सैकड़ों लोगों की भीड़ टर्मिनल के बाहर दिखाई दे रही है। ग्रेटर मेनचेस्टर पुलिस फ़ोर्स ने बतया की घटना स्थल पर एक बम डिस्पोसल टीम भी मौजूद थी।

उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के अन्य दो टर्मिनल्स की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा, और हवाई उड़ाने सामान्य रूप से जारी रहीं। एयरपोर्ट की तरफ से लोगो को टर्मिनल 3 की बजाय टर्मिनल 1 का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही थी।

टर्मिनल 3 मैनचेस्टर एयरपोर्ट का सबसे छोटा टर्मिनल है और मुख्यतः घरेलु उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: IGI बना विश्व का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट, सुरक्षा मामलों में टॉप रेटिंग