.

अगर फ्रांस-जर्मनी दुश्मनी भूल सकते हैं तो हिन्दुस्तान-पाकिस्तान क्यों नहीं: इमरान खान

भारत की तरफ़ से दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Nov 2018, 04:44:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की अधारशिला रखी. इस मौक़े पर पाकिस्तान भारत को भी न्योता भेजा है. भारत की तरफ़ से दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे थे. आधारशिला कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर से लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरखान तक ने दोनों देशों के बीच रिश्ता सुधारने पर जोर दिया. हरसिमरत कौर ने कहां जब बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो भारत पाकिस्तान के बीच क्यों नहीं वहीं दूसरी तरफ पीएम इमरान खान ने भी कहा जब फ्रांस जर्मनी कई जंग लड़कर भी दुश्मनी भूला कर एक हो सकते हैं तो फिर भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा क्यों नहीं हो सकता. उन्होंने कहा अगर दोनों देशों के नेता मजबूत इच्छा शक्ति के साथ बातचीत करें तो कश्मीर मुद्दे को भी आसानी से सुलझाया जा सकता है. पढ़िए इमरान खान के भाषण की बड़ी बातें

16:23 (IST)

दोनों देशों के लोग सिर्फ अमन और शांति चाहते हैं: इमरान खान

16:22 (IST)

जब मैं भारत नहीं गया था तो जेहन में बहुत नफरतें थी लेकिन जब मैं वहां गया तो मुझे पता चला लोग कितना प्यार करते हैं: इमरान खान

16:22 (IST)

मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच रिश्ता बेहतर हो: इमरान खान

16:21 (IST)

हम यह इंतजार नहीं कर सकते कि जब सिद्धू पीएम बनें तब दोनों देशों के बीच रिश्ता ठीक हो: इमरान खान

16:21 (IST)

हम जंग कर ही नहीं सकते क्योंकि सब लोग मारे जाएंगे: इमरान खान

16:20 (IST)

दोनों देश परमाणु शक्ति से संपन्न है इसलिए जंग के बारे में सोचना भी बेवकूफी है: इमरान खान

16:20 (IST)

जब पिछली बार सिद्धू पाकिस्तान से लौटे तो खूब विवाद हुआ. मुझे इसका कारण समझ नहीं आया: इमरान खान

16:18 (IST)

कई चीजों में हिन्दुस्तान आगे निकल गया है और कई चीजों में पाकिस्तान कोशिश कर रहा है: इमरान खान

16:18 (IST)

किसी भी सरकार को सबसे पहले गरीबों के लिए सोचना चाहिए: इमरान खान

16:17 (IST)

कितने ऐसे बच्चे हैं जिन्हें जन्म के बाद ठीक से खाना तक नहीं मिलता है: इमरान खान

16:17 (IST)

चीन ने जो किया है वो दुनिया की तारीख में किसी ने नहीं किया: इमरान खान

16:17 (IST)

चीन ने 70 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है और कोई जंग नहीं लड़ी: इमरान खान

16:17 (IST)

अगर हमें इस क्षेत्र में गरीबी कम करनी है तो हमें तिजारत शुरू करनी होगी, रिश्ते अच्छे करने होंगे: इमरान खान

16:16 (IST)

अगर हमारे रिश्ते ठीक हो जाएं तो कश्मीर मुद्दे को भी सुलझाया जा सकता सिर्फ बड़ा सपना होना चाहिए: इमरान खान

16:15 (IST)

हमारा बीच कश्मीर एक बड़ा मुद्दा है. जब इंसान चांद पर पहुंच सकता है तो क्या हम इस मुद्दे को नहीं सुलझा सकते: इमरान खान

16:15 (IST)

पाकिस्तानी सरकार, राजनीतिक पार्टियां, फौज और सभी इदारे एक पेज पर खड़े हैं कि हम आगे बढ़ना चाहते हैं. हम भारत से सभ्य रिश्ता चाहते हैं: इमरान खान

16:14 (IST)

अगर फ्रांस और जर्मनी एक हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं, हमने तो वैसा कत्लेआम भी नहीं किया: इमरान खान

16:14 (IST)

दोनों देशों के करोड़ों लोगों का कत्ल हुए लेकिन दोनों देशों के नेताओं ने फैसला किया कि हम यह जंजीर तोड़ देंगे: : इमरान खान

16:13 (IST)

अगर फ्रांस और जर्मनी दोनों इतने युद्धों के बाद भी खुले हुए सीमा के साथ रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं: इमरान खान

16:13 (IST)

हमलोग एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे चले जाते हैं: इमरान खान

16:12 (IST)

माजी सिर्फ सीखने के लिए रहने के लिए नहीं यह सिर्फ सबक सिखाता है: इमरान खान

16:12 (IST)

इमरान खान ने शेर के जरिए कहा दोनों देशों की तरफ से गलतियां हुई है

16:11 (IST)

जहां आज हिन्दुस्तान और पाकिस्तान खड़ा है पिछले 70 सालों से हम ऐसे ही हालात हैं: इमरान खान

16:10 (IST)

22 साल देखता रहा लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोगों तक को कुर्बान कर देते थे: इमरान खान

16:10 (IST)

लोग सियासत में आकर अपनी ही सेवा करने लगते थे: इमरान खान

16:08 (IST)

सिद्धू जो मेरे दोस्त हैं उनकी बातों से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं: इमरान खान

16:07 (IST)

अगले साल जब आप यहां आएंगे तो इस कॉरिडोर पर आपको हर सुविधा मिलेगी: इमरान खान

16:07 (IST)

यह खुशी ऐसी है जैसे कि मुस्लिमों को चार किलोमीटर मदीना जाने से रोका जाए और उन्हें अब यह इजाजत मिल गई: इमरान खान

16:06 (IST)

सिख भाई-बहनों का जो पूरी दुनिया से आए हैं उनका स्वागत करता हूं: इमरान खान

15:59 (IST)

जब बर्लिन की दीवीर गिर सकती है तो हिन्दुस्तान पाकिस्तान के नफरत को भी खत्म किया जा सकता है: हरसिमरत कौर

16:00 (IST)

गुरुपर्व पर शुरू किए गए इस पहले से दोनों देशों में खुशी और शांति हो सकती है: हरसिमरत कौर

16:00 (IST)

न पीएम मोदी ने और न इमरान खान ने कभी नहीं सोचा होगा  वो अपने मुल्क की अगुवाई करेंगे: हरसिमरत कौर

16:00 (IST)

4 किलोमीटर की नजदीकी 70 सालों में कितनी दूरी में बदल गई: हरसिमरत कौर

16:00 (IST)

70 सालों के बाद हमारी अरदास पूरी हुई: हरसिमरत कौर

15:46 (IST)

धर्म को आतंकवाद और सियासत के चश्मे से नहीं देखना चाहिए: सिद्धू

15:44 (IST)

दोनों देशों के बीच खून खराबा बंद होना चाहिए

15:43 (IST)

दोनों देशों के बीच इस कॉरिडोर की मदद से कारोबार को बढ़ावा देना चाहिए

15:22 (IST)

भारत के बाद आज पाकिस्तान ने भी सीमा के करीब स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास किया. 

14:55 (IST)

थोड़ी देर में करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला वाला कार्यक्रम शुरू होगा.  

13:16 (IST)

करतारपुर कॉरिडोर आधारशिला कार्यक्रम में पाकिस्तान सेना प्रमुख क़मर बाजवा भी लेंगे हिस्सा. 

12:21 (IST)

काफी सालों से भारत सरकार पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बात कर रही थी. अब जाकर उन्होंने सकारात्मक तरीके से जवाब दिया है. हालांकि अब यह नहीं समझा जाए कि दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय बातचीत शुरू हो जाएगी क्योंकि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता.- सुषमा स्वराज

11:55 (IST)

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और हरसिमरत कौर बादल करतारपुर साहिब कॉरिडोर की अधारशिला कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान के लिए रवाना होते हुए. 

11:52 (IST)

मैं ख़ुद को आभारी और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे यह तीर्थ यात्रा करने का मौक़ा मिल रहा है. सिख समुदाय काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे, पाकिस्तान सरकार का भी शुक्रिया.- पाकिस्तान रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री हरदी पुरी के शब्द.