.

काबुल बम धमाकों में 80 की मौत, 350 घायल, पीएम मोदी ने की निंदा, भारतीय दूतावास के पास हुआ था ब्लास्ट

अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास के बाहर धमाके में 50 लोगों के जख़्मी होने की खबर आ रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 May 2017, 05:17:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास के बाहर हुए बम धमाके में 80 लोगों के मारे जाने की ख़बर आई है। जबकि 350 लोगों के घायल होने की ख़बर हैं। इससे पहले न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने 49 लोगों की मौत की पुष्टि की थी और 300 लोगों के घायल होने की ख़बर दी थी।

बता दें कि आज सुबह यह बम धमाका भारतीय दूतावास के पास हुआ है। हालांकि इस हमले का निशाना ईरान का दूतावास बताया जा रहा है। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह धमाका ईरान के दूतावास के बाहर हुआ जो कि भारतीय दूतावास से 1.5 किमी दूर था।

ताज़ा अपडेट्स

इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। उन्होंने ट्ववीट कर इस घटना की निंदा करते हुए कहा, 'काबुल बम धमाकी की निंदा करते हैं, भारत हर प्रकार के आतंकवाद से अफगानिस्तान की इस लड़ाई में साथ है। आंतकवाद को समर्थन देने वाली ताकतों को हराना ज़रुरी है।' 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका काबुल में वाज़िर अकबर खान इलाके में हुआ है। 

#UPDATE Afghanistan Ministry of Health confirms 65 dead, & 325 wounded in #Kabul blast: Afghan media

— ANI (@ANI_news) May 31, 2017

AFP Graphic on Kabul blast in diplomatic quarter as death toll leaps to 49 dead, more than 300 wounded pic.twitter.com/uraVioAvfI

— AFP news agency (@AFP) May 31, 2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्ववीट कर जानकारी दी है कि भारतीय दूतावास सुरक्षित है। 

By God's grace, Indian Embassy staff are safe in the massive #Kabul blast, tweets EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/2jYpSV8Osa

— ANI (@ANI_news) May 31, 2017 //

#WATCH Visuals from the blast site in Kabul, Indian embassy staff safe. AP reports 50 people have been killed or wounded #Afghanistan pic.twitter.com/a6rC71DKea

— ANI (@ANI_news) May 31, 2017 // ]]>

#WATCH Visuals from the blast site in Kabul, Indian embassy staff safe. AP reports 50 people have been killed or wounded #Afghanistan pic.twitter.com/a6rC71DKea

— ANI (@ANI_news) May 31, 2017

काबुल में भारतीय दूतावास में इंडियन एंबेसडर मनप्रीत वोहरा ने बताया है कि यह विस्फोट व्हील बोर्न इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइस (VBID) भारतीय दूतावास से ज़्यादा दूर नहीं था। 

उन्होंने बताया कि धमाके से भारतीय दूतावास समेत कई इमारतें हिल गईं लेकिन हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित है।

Buildings, including ours, suffered considerable breakages,but all our staff are safe: Indian ambassador in Kabul Manpreet Vohra #KabulBlast

— ANI (@ANI_news) May 31, 2017

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें