.

काबुल धमाका: काबुल में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के घर में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित

अफगानिस्तान के काबुल में ग्रीन ज़ोन स्थित भारतीय गेस्टहाउस में धमाके की ख़बर आई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jun 2017, 02:35:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के काबुल में ग्रीन ज़ोन स्थित भारतीय गेस्टहाउस में रॉकेट गिरा है। समाचार एजेंसी टोलो न्यूज़ के मुताबिक काबुल में यह हमला भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा के आवास पर हुआ है। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। 

यह हमला सुबह 11 बजे के करीब काबुल के हाई सिक्योरिटी जोन वाले इलाके में हुआ है। यहां भारतीय दूतावास समेत कई देशों के दूतावास और गेस्ट हाउसेज़ हैं। 

गेस्टहाउस के अंदर टेनिस कोर्ट में अचानक घुस आए रॉकेट के गिरने से धमाका आया है।

काबुल में फिलहाल नाटो देशों का अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन चल रहा है। हाल ही में काबुल में भारतीय दूतावास के पास आतंकी हमला हुआ था। यह आंतकी हमला भारतीय दूतावास से 1.5 किमी दूर ईरानी दूतावास को निशाना बनाकर किया गया था। 

इस हमले में करीब 80 लोग मारे गए थे, जबकि 350 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले में भी किसी भारतीय को कोई नुकसान नहीं हुआ था।

इस बीच ख़बर आ रही है कि काबुल में सभी सुरक्षित हैं और किसी हताहत की ख़बर नहीं है।  

#UPDATE Rocket reportedly landed on tennis court at Indian guesthouse in Green Zone in Kabul city. No casualties: Tolo News #Afghanistan

— ANI (@ANI_news) June 6, 2017

Early reports indicate a rocket landed close to Resolute Support compound in Kabul city: Tolo News #Afghanistan

— ANI (@ANI_news) June 6, 2017

कारोबार से जुड़ी ख़बरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें