.

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश, 25 शव बरामद (वीडियो)

ब्राजील फुटबॉल टीम को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश कर गया है। इस घटना में 25 शव को बाहर निकाला जा चुका है।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Nov 2016, 05:33:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश कर गया है। इस जहाज फुटबॉल टीम के सदस्यों के अलावा क्रू मेंमबर सहित 81 लोग सवार थे। इस घटना में 25 शव को बाहर निकाला जा चुका है।

घटना में पांच लोग जिंदा बचाए गए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार एयरक्राफ्ट में ब्राजील के चैपेकोनीज फुटबॉल टीम के सदस्य शामिल थे।

सभी खिलाड़ी बुधवार को मैडेलिन में होने वाले कोपा सुडामेरिकन फाइनल में अटलाटिकों नेशनल के खिलाफ खेलने जा रहे थे। घटना के बारे में में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय समयानुसार रात के 10:15 मिन पर यह विमान कोलंबिया के ला यूनियन के पास सेरो गोर्दो नाम की जगह पर क्रैश हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन ईंधन की कमी की वजह से क्रैश हुआ है।

#UPDATE: The plane was carrying first division Brazilian football team Chapecoense, evacuation underway

— ANI (@ANI_news) November 29, 2016

घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वह प्लेन क्रैश से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। दुर्घटना में मारे या घायल हुए लोगों से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।