.

सिंगापुर में बैठक से पहले बोले ट्रंप, 1 मिनट में पता चल जाएगा डील के लिए कितना सीरियस हैं किम

किम जोंग उन के साथ होने वाले बैठक को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि हमें एक मिनट में ही सब समझ में आ जाएगा कि वह डील करने को लेकर सीरियस हैं या नहीं।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2018, 04:59:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

सिंगापुर में अमेरिका और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले बैठक को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि हमें एक मिनट में ही सब समझ में आ जाएगा कि वह डील करने को लेकर सीरियस हैं या नहीं।

दोनों देशों के बीच होने वाले इस मीटिंग को लेकर ट्रंप और किम पहले ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं। बैठक को लेकर अमेरिका पहले ही बयान जारी कर चुका है।

ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि किम जोंग उन अपने लोगों के लिए अच्छा करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने का अवसर है। यह एकमात्र मौका है।'

हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा कि उत्तर कोरिया 'हमारे साथ बहुत ही अच्छा काम कर रहा है।' अमेरिका का कहना है कि बैठक का मुख्य लक्ष्य उत्तर कोरिया का परमाणु नष्ट करना है।

सिंगापुर की सरकार की ओर से जारी तस्वीरों के मुताबिक  किम चीन की फ्लाइट (एयर चाइना) से वहां पहुंचे है। इस बैठक में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें