.

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ बोले युद्ध चाहता है इजराइल

सीरिया सरकार के निमंत्रण पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के एकमात्र मकसद से सीरिया में आए हैं

PTI
| Edited By :
19 Feb 2019, 10:52:28 AM (IST)

म्यूनिख:

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर हाल में हुए हमलों का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि इजराइल युद्ध चाहता है. जरीफ ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा, निश्चित ही कुछ लोग युद्ध चाहते हैं. जब उनसे यह पूछा गया कि वे लोग कौन हैं, तो उन्होंने कहा,‘इजराइल.’  

पिछले महीने इजराइल ने सीरिया में ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के ठिकानों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए थे. जरीफ ने कहा, हम सीरिया सरकार के निमंत्रण पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के एकमात्र मकसद से सीरिया में आए हैं. ईरान सीरिया में जारी गृह युद्ध को लेकर राष्ट्रपति बशर अल असद का लगातार समर्थन करता आया है.