.

जर्मनी ने IS आतंकियों की पत्नियों और बच्चों से खतरे की दी चेतावनी

जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि देश में लौट रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों से खतरा हो सकता है।

IANS
| Edited By :
04 Dec 2017, 11:23:48 AM (IST)

नई दिल्ली:

जर्मनी की घरेलू खुफिया एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि देश में लौट रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की पत्नियों और बच्चों से खतरा हो सकता है।

संविधान की सुरक्षा के संघीय कार्यालय के प्रभारी हैंस जॉर्ज मैसेन का कहना है कि सीरिया और इराक में आईएस की लगातार हो रही हार से आतंकवादियों के परिवार जर्मनी लौट रहे हैं।

मैसेन ने कहा, 'इसमें बच्चे भी हैं, जिनका आईएस क्षेत्र में स्कूलों में 'ब्रेनवॉश' किया गया और उन्हें कट्टरपंथी बनाया या। हमारे लिए ये समस्या खड़ी कर सकते हैं क्योंकि ये बच्चे खतरनाक हो सकते हैं।'

और पढ़ें: CBI की मौजूदगी में माल्या के प्रत्यर्पण के लिए आज लंदन की कोर्ट में होगी सुनवाई

उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों की पत्नियों को भी इसी तरह कट्टरपंथी बनाया गया है।

हाल के वर्षो में सीरिया और इराक में आईएस की ओर से लड़ने के लिए जर्मनी छोड़ चुके 950 लोगों में से लगभग एक-तिहाई लौट आए हैं जबकि ऐसा माना जा रहा है कि कई की मौत हो चुकी है।

और पढ़ें: भारत ने ब्रिटेन से कहा, विजय माल्या ने 'ब्रिटिश कंपनियों' के लिए की मनी लॉन्डरिंग