.

आईएसआईएस बड़े पैमाने पर कर रहा हथियारों का उत्पादन: रिपोर्ट

आईएसआईएस मोसुल और उसके आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन कर रहे है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2016, 12:31:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

एक अध्ययन के अनुसार आईएसआईएस मोसुल और उसके आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन कर रहा है। इन हथियारों को बनाने के लिये सामान टर्की से ले रहा है। 

लंदन स्थित कॉनंफ्लिक्ट आर्मामेंट रिसर्च ने एक अध्ययन किया है। इस समूह ने उत्पादन फैक्ट्री और ईराक द्वारा मोसुल पर दोबारा कब्ज़ा करने के लिये हुई लड़ाई वाले स्थानों पर मिले आईएस के हथियारों के अध्ययन के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की है।

रिपोर्ट के अनुसार आईएस टर्की और और ईराक के बीच आपूर्ति को बनाए रखा है, जिससे इसके लड़ाके हज़ारों की संख्या में हथियार का उत्पादन कर सकें।

ईराक में लागातार हमले हो रहे हैं और इन हमलों की जिम्मेदारी आईएस लेता रहा है। बगदाद में भी बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।

रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि आईएस के लड़ाके हथियारों के लिये ज़रूरी सामान टर्की से खरीद रहे हैं।