.

सीरिया में कुर्दिश जेल पर आईएस आतंकियों ने किया हमला

सीरिया में कुर्दिश जेल पर आईएस आतंकियों ने किया हमला

IANS
| Edited By :
21 Jan 2022, 03:10:01 PM (IST)

दमिश्क: इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के उत्तरपूर्वी प्रांत हसाका में कुर्दों द्वारा संचालित जेल पर आतंकी समूह के कैदियों को मुक्त कराने की कोशिश में हमला किया। ये जानकारी वॉर मॉनिटर की रिपोर्ट से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि आईएस के आतंकवादियों ने एक फंसी हुई कार और एक विस्फोटक से भरे ईधन टैंकर से सिना जेल के गेट को उड़ा दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कई कैदी जेल से भाग गए जबकि कई कुर्द सुरक्षा सदस्य घायल हो गए।

निगरानी समूह ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हेलीकॉप्टरोंने जेल के आसपास के क्षेत्र में गोलीबारी की और जमीनी सैनिकों को भागने में मदद करने के लिए हल्के बम गिराए।

पकड़े गए आईएस उग्रवादियों ने हसाका की जेल से बार-बार मुक्त होने की कोशिश की है।

हसाका और दीर अल-जौर प्रांत के कुछ हिस्सों में आतंकवादी समूह की हार के बाद कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) द्वारा कई आईएस आतंकवादियों को कैद कर लिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.