.

हसन रुहानी दोबारा बने ईरान के राष्ट्रपति, अयातुल्ला खुमैनी के करीबी रेसी को हराया

हसन रूहानी लगातार दूसरी बार ईरान की कमान संभालेंगे। रुहानी ने कट्टरपंथी मौलवी व पूर्व अभियोजक इब्राहिम रेसी को हराया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 May 2017, 11:19:35 PM (IST)

highlights

  • ईरान राष्ट्रपति चुनाव में हसन रुहानी ने दोबारा जीत दर्ज की
  • रुहानी ने कट्टरपंथी मौलवी व पूर्व अभियोजक इब्राहिम रेसी को हराया 

नई दिल्ली:

हसन रुहानी लगातार दूसरी बार ईरान की कमान संभालेंगे। रुहानी ने कट्टरपंथी मौलवी व पूर्व अभियोजक इब्राहिम रेसी को हराया है। रेसी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी के करीबी हैं।

ईरान के स्टेट टीवी ने दावा किया है कि हसन रुहानी ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है।

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना हुई। शुरुआती रुझान में ही रुहानी आगे थे। ईरान में शुक्रवार को हुए मतदान में 70 फीसदी वोट पड़े थे।

आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को हुए मतदान में चार करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मतदान का समय पांच घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था।

यदि चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो अगले सप्ताह दूसरे दौर का मुकाबला होता है।

ईरान में 1985 से ही प्रत्येक निवर्तमान राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव होता है, जब खामेनेई खुद दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए थे।

68 साल के हसन रूहानी 2013 में पहली बार ईरान के 11वें राष्ट्रपति बने थे। चार साल के पहले दौर के बाद बतौर राष्ट्रपति उम्मीदवार यह उनका दूसरा चुनाव था।

आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें