.

रियो पैरालंपिक: साइकिलिंग इवेंट के दौरान एथलीट की मौत

साइकिलिंग रेस के दौरान 48 साल के बहमान होल्बार्नेझाद पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे थे।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Sep 2016, 09:14:40 AM (IST)

रियो डी जेनेरियो:

ब्राजील के रियो में चल रहे रियो पैरालंपिक गेम्स में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। साइकिलिंग रेस के दौरान टक्कर होने से ईरान के एक साइकिलिस्ट की मौत हो गई।

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (आईपीसी) के मुताबिक, 48 साल के बहमान होल्बार्नेझाद साइकिलिंग रेस के दौरान पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान उसकी टक्कर हो गई। आनन-फानन में एथलीट को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया और हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

लंदन पैरालंपिक में हुए थे शामिल

बहमान होल्बार्नेझाद ने लंदन पैरालंपिक में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, वो वहां कोई मेडल नहीं जीत पाए थे।