.

ईरान ने इजराइल के विदेश मंत्री की बहरीन यात्रा की निंदा की

ईरान ने इजराइल के विदेश मंत्री की बहरीन यात्रा की निंदा की

IANS
| Edited By :
03 Oct 2021, 03:45:01 PM (IST)

तेहरान: ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने अपने इजराइली समकक्ष यायर लापिड की हालिया बहरीन यात्रा की निंदा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमीर अब्दुल्लाहियन के हवाले से रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बहरीन सरकार का लैपिड का स्वागत उत्पीड़ित और लचीला फिलिस्तीनी लोगों के लिए एक घोर विश्वासघात है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इजराइल की मौजूदगी से बहरीन और पूरे क्षेत्र के लिए असुरक्षा पैदा होगी।

30 सितंबर को, लैपिड और उनके बहरीन समकक्ष अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जायानी ने संयुक्त रूप से मनामा की बहरीन की राजधानी में इजराइली दूतावास का उद्घाटन किया था।

ईरानी अधिकारियों ने क्षेत्रीय राज्यों से इसराइल के साथ संबंधों को विकसित करने से परहेज करने का आग्रह किया है और इस तरह के संबंधों को इस्लामी गणराज्य की सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में माना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.