.

ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद युनूस की मुश्किलें बढ़ी, आयकर को लेकर जांच शुरू

बांग्लादेश सरकार ने युनूस के खिलाफ नए सिरे से आयकर जांच का आदेश दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Dec 2016, 03:01:27 PM (IST)

highlights

  • नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस टैक्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
  • बांग्लादेश सरकार ने युनूस के खिलाफ नए सिरे से आयकर जांच का आदेश दिया है

New Delhi:

बांग्लादेश में माइक्रो क्रेडिट एजेंसी ग्रामीण बैंक के संस्थापक और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस टैक्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बांग्लादेश सरकार ने युनूस के खिलाफ नए सिरे से आयकर जांच का आदेश दिया है।

पिछले हफ्ते सेंट्रल इनवेस्टिगेशन सेल ऑफ द नेशनल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू ने बांग्लादेश के बैंकों को पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर युनूस, उनकी पत्नी, परिवार के सदस्य और ग्रामीण बैंक की तरफ से पिछले सात सालों के दौरान किए गए सभी लेन-देन की जानकारी मांगी है।

यह पहली बार नहीं है जब एनबीआर ने युनूस के आयकर को लेकर जांच शुरू की है। इससे पहले भी 2015 में एनबीआर ने कथित तौर पर 15 लाख डॉलर का टैक्स नहीं दिए जाने के मामले में युनूस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में हाई कोर्ट ने इस मामले पर रोक लगा दी थी।