Advertisment

Haiti President Assassinated: हैती के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या

हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी (Jovenel Moïse) का मर्डर कर दिया गया है. AFP न्यूज एजेंसी अनुसार, हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया. इसे लेकर हैती के इंतरिम पीएम क्लॉड जोसेफ (Claude Joseph) ने बताया कि यह घटना बुधवार की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Haiti President

हैती के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Haiti President Assassinated : हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी (Jovenel Moïse) का मर्डर कर दिया गया है. AFP न्यूज एजेंसी अनुसार, हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया. इसे लेकर हैती के इंतरिम पीएम क्लॉड जोसेफ (Claude Joseph) ने बताया कि यह घटना बुधवार की है. हाल के महीनों में राजधानी में समूहों के बीच हिंसा बढ़ने से देश में तनाव का माहौल बना गया था. प्रधानमंत्री ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग, जिनमें से कुछ स्पैनिशन में बात कर रहे थे, उन्होंने राष्ट्रपति के निजी निवास पर हमला कर दिया और हेड ऑफ स्टेट को प्राणघातक तरीके से घायल कर दिए. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की पत्नी को भी गोली लगी है, लेकिन उनकी जान बच गई.

Advertisment

हैती की राजधानी में पिछले दिनों एक मुख्य सड़क पर गोलीबारी में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी. इन मृतकों में एक पत्रकार और एक राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख लियोन चार्ल्स ने बुधवार को बताया था कि यह गोलीबारी तब हुई जब कुछ घंटों पहले ही असंतुष्ट पुलिस अधिकारियों के एक समूह के प्रवक्ता की उसी इलाके में हत्या कर दी गई थी. 

हैती में पुलिस का विद्रोह, सेना मुख्यालय पर हमले में दो सैनिकों की मौत कई घायल

Advertisment

बेहतर कामकाजी हालात की मांग कर रही हैती पुलिस (Haiti) ने सेना (Army) के मुख्यालय पर रविवार को हमला कर दिया था, जिसमें दो सैनिक मारे गए और 12 से अधिक सैनिक घायल हो गए. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. हालात के मद्देनजर सरकार ने आने वाले कार्निवाल (carnival) कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. रविवार की शाम को जारी एक बयान में सरकार ने कहा, 'इस चिंता और निराशा के साथ कि पोर्ट-ऑ-प्रिंस महानगरीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आतंक (Terror) फैल गया है. रक्तपात से बचने के लिए कार्निवाल को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.'

मास्क पहने थे बंदूकधारी

कार्निवाल मंगलवार को होना था. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि राजधानी में हमले में छह लोग घायल हो गए. मंत्रालय के अनुसार बंदूकधारी मास्क पहने हुए थे. जनरल जोडेल लेसागे ने इससे पहले एएफपी को बताया, 'हमें घेर लिया गया है. हम पर हर प्रकार के हथियारों-रायफल, मोलटोव कॉकटेल्स, आंसू गैस के गोलों से हमले किए गए.' उन्होंने कहा, 'सैनिकों ने भी गोलियां चलाईं, लेकिन इनमें कोई हताहत नहीं हुआ.' हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि हमले के वक्त सेना मुख्यालय में कितने लोग थे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

jovenel moise haiti president
Advertisment
Advertisment