.

कुलभूषण के परिवार के साथ हुए बर्ताव के खिलाफ बलोचों और भारतीयों का प्रदर्शन, कहा- पाक चप्पल चोर

अमेरिका में भारतीयों और बलोचों के एक संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान दूतावास के सामने किये इस प्रदर्शन में कुलभूषण के परिवार के साथ हुए बर्ताव का विरोध किया गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jan 2018, 09:24:07 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिका में भारतीयों और बलोचों के एक संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान दूतावास के सामने किये इस प्रदर्शन में कुलभूषण के परिवार के साथ हुए बर्ताव का विरोध किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने पाक दूतावास के सामने बैनर लेकर प्रदर्शन किया जिसपर 'चप्पल चोर पाकिस्तान' लिखा हुआ था।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'जब वे एक परेशान महिला का चप्पल चुरा सकते हैं, तो वो संभवतः उसका इस्तेमाल भी करें। मैं एक बात कहना चाहता हूं- पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला, हिंदुस्तान के जूते खा।'

25 दिसंबर को जाधव की मां अवंती और उनकी पत्नी चेतनकुल को पाकिस्तान जाकर जाधव से मिलने की अनुमति दी गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन दोनों के साथ बदसलूकी की।

यहां तक कि उनके जेवर उतरवाए, माथे की बिंदी और मांग का सिंदूर भी अलग करवाया। दोनों के जूते भी उतरवाए और जाधव की पत्नी के जूते तो अभी तक वापस नहीं किए गए। इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने भी इन दोनों से बदसलूकी की। जिसकी निंदा भारतीय संसद के साथ कई देशों ने की।

और पढ़े: दिल्ली के अक्षरधाम पर हमला करने की थी योजना, पकड़ा गया आतंकवादी

इस घटना से नाराज़ भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को ऑनलाइन जूते खरीदे और डिलीवरी के लिए पता पाकिस्तान हाई कमीशन का दिया था।

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सभी से पाकिस्तान को एक जोड़ी जूता ऑर्डर करने की अपील की थी।

और पढ़े: ईरान में विरोध प्रदर्शन सरकार की विफलता: व्हाइट हाउस