.

इमरान खान के लान्ग मार्च के दबाव में नहीं झुकेगी सरकार : PAK PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने संकल्प लिया है कि मौजूदा गठबंधन सरकार, पीटीआई के दबाव खासकर जल्द चुनाव और नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग के आगे नहीं झुकेगी. दि न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीओपी27 जलवायु सम्मेलन के लिए मिस्र की अपनी यात्रा के समापन के बाद बुधवार को ब्रिटिश राजधानी पहुंचे शहबाज शरीफ चार घंटे बाद लंदन में एवेनफील्ड फ्लैट्स में दोनों भाई मिले. एक सूत्र के मुताबिक बैठक में नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ, मरियम नवाज, सुलेमान शरीफ, हसन नवाज, हुसैन नवाज समेत परिवार के बाकी सदस्य मौजूद थे.

IANS
| Edited By :
10 Nov 2022, 02:19:17 PM (IST)

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने संकल्प लिया है कि मौजूदा गठबंधन सरकार, पीटीआई के दबाव खासकर जल्द चुनाव और नेशनल असेंबली को भंग करने की मांग के आगे नहीं झुकेगी. दि न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीओपी27 जलवायु सम्मेलन के लिए मिस्र की अपनी यात्रा के समापन के बाद बुधवार को ब्रिटिश राजधानी पहुंचे शहबाज शरीफ चार घंटे बाद लंदन में एवेनफील्ड फ्लैट्स में दोनों भाई मिले. एक सूत्र के मुताबिक बैठक में नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ, मरियम नवाज, सुलेमान शरीफ, हसन नवाज, हुसैन नवाज समेत परिवार के बाकी सदस्य मौजूद थे.

नवाज ने शहबाज से कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना जारी रखें और किसी भी तरह के दबाव के आगे न झुकें. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों भाइयों ने तय किया कि चुनाव समय पर होंगे और पीटीआई प्रमुख इमरान खान के इस्लामाबाद जाने की योजना को कानूनी तरीकों से निपटाया जाएगा.

जब जियो न्यूज से पूछा गया कि क्या वह नवाज शरीफ के साथ अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति पर चर्चा करेंगे, तो शहबाज ने कहा, मैं आज अपने बड़े भाई और अपने परिवार से मिलने आया हूं. मैं लंबे समय के बाद उनसे और उनके बच्चों से मिल रहा हूं. शहबाज गुरुवार को फिर नवाज और पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाकात करेंगे. अप्रैल में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका लंदन का तीसरा दौरा था. ताजा दौरा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का 29 नवंबर को कार्यकाल खत्म होने से दो हफ्ते पहले आया है. यह अनुमान लगाया गया है कि शहबाज नई नियुक्ति पर नवाज से सलाह लेंगे.