.

तालिबान नेता अनस हक्कानी ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की

अफगानिस्तान में सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी: तालिबान

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Aug 2021, 03:47:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

तालिबान नेता अनस हक्कानी ने बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत की गई. वहीं, तालिबान की ओर से आए बयान के अनुसार अफगानिस्तान में सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी है. इस बीच हक्कानी ने पूर्व राष्ट्रपति करजई को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है. इस बैठक में अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. वहीं, तजाकिस्तान में अफगानी दूतावास से गनी की फोटो हटा दी गई है. गनी के स्थान पर अमरुल्लाह सालेह की तस्वीर लगाई गई है. आपको बता दें कि अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया है.