.

फ्रांस: पेरिस के आईएमएफ दफ्तर में लेटर बम से धमाका, एक घायल

फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) के दफ्तर में लैटर बम से हुए धमाके में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Mar 2017, 08:05:03 PM (IST)

नई दिल्ली:

पेरिस स्थित अतंर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्यालय में एक पार्सल बम के फटने से एक महिला घायल हो गई। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धमाका विश्व बैंक के साथ आईएमएफ द्वारा साझा किए जाने वाले भवन में हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, घायल महिला एक आईएमएफ प्रबंधक की सहायिका है। उसके हाथ और मुंह पर चोट लगी है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोगों को एहतियातन भवन से निकाल लिया गया।

बुधवार को ऐसा ही पार्सल बम जर्मन वित्त मंत्री वोल्फगैंग शॉब्ले को भी भेजा गया लेकिन उसे समय रहते नष्ट कर दिया गया। हमले की जिम्मेदारी ग्रीस के चरमपंथी अराजकतावादी संगठन 'कांस्पीरेसी आफ फायर न्युक्लेई' ने ली है।