.

4 साल बाद फिर भूकंप से कांपा नेपाल, दो झटके महसूस किए गए

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनएससी) के अनुसार शाम छह बजकर 29 मिनट और 40 मिनट पर क्रमश: 5.2 और 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके धादिंग जिला में महसूस किया गया

PTI
| Edited By :
24 Apr 2019, 11:02:29 PM (IST)

काठमांडू:

नेपाल में 4 साल बाद फिर आई काली रात. नेपाल फिर से कांप उठा. काठमांडू घाटी समेत कई अन्य स्थानों पर बुधवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनएससी) के अनुसार शाम छह बजकर 29 मिनट और 40 मिनट पर क्रमश: 5.2 और 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके धादिंग जिला में महसूस किया गया. एनएससी के एक अधिकारी ने बताया कि यह झटका लगभगद दस किलोमीटर की गहरायी में महसूस किया गया जो चार साल पहले नेपाल में 25 अप्रैल, 2015 को आए भूकंप के बाद के झटके हैं.

यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल

भूकंप का पहला झटका करीब चार सेकेंड तक महसूस हुआ और दूसरा उससे कम समय के लिए था. ये झटके मध्य नेपाल के कई जिलों में महसूस किए गए. हालांकि अभी तक भूकंप से क्षति की कोई खबर नहीं है. नेपाल में 25 अप्रैल, 2015 को आए भयानक भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी