.

उत्तरी सीरिया में तुर्की के 4 सैनिकों की मौत, एक की हालत गंभीर

आईएस के 40 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि तुर्की के युद्ध विमानों ने आईएस के 24 ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

IANS
| Edited By :
22 Dec 2016, 01:57:37 PM (IST)

highlights

  • 15 घायल सैनिकों का चल रहा है इलाज
  • सैनिकों ने 40 आतंकवादियों को मार गिराया

अंकारा:

उत्तरी सीरिया के अलबाब क्षेत्र में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष में बुधवार को तुर्की के चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए।

तुर्की के जनरल स्टाफ के मुताबिक, अस्पताल में 15 सैनिकों का इलाज चल रहा है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ संघर्ष जारी है।

तुर्की की सेना के मुताबिक, आईएस के 40 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि तुर्की के युद्धविमानों ने आईएस के 24 ठिकाने ध्वस्त कर दिए।

गौरतलब है कि तुर्की को सशस्त्रबल ने आईएस और सीरिया कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) के खिलाफ युद्ध अभियान शुरू किया था।