.

न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में लगी आग, एक की मौत, चार घायल

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Apr 2018, 08:44:27 AM (IST)

न्यूयॉर्क:

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घटना शाम करीब 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट कर कहा, 'अब आग पर काबू पा लिया गया है (अच्छी तरह से बनी इमारत है) दमकलकर्मियों (और महिलाओं) ने बहुत अच्छा काम किया है। धन्यवाद!'

आग लगने की घटना को लेकर न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट (एफडीएनवाई) ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल आग थी अपार्टमेंट काफी बड़ा है, हम 50 मंजिल ऊपर थे और जहां हर जगह धुंआ भरा हुआ था।'

Fire at Trump Tower is out. Very confined (well built building). Firemen (and women) did a great job. THANK YOU!

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 7, 2018

अपार्टमेंट में बेहोश पड़े एक व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यूयॉर्क शहर के फायर विभाग ने ट्रंप टावर की एक तस्वीर को ट्वीट किया है जिसमें इमारत में लगी आग साफ तौर पर देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आग बुझाने के लिए 33 यूनिट दमकलकर्मियों को लगाया गया था जिसमें 138 लोग शामिल थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें