.

मॉस्को: नशे में धुत ड्राइवर ने फुटबॉल फैन्स पर चढ़ाई टैक्सी, 8 घायल

रूस की राजधानी मॉस्को में एक शराबी टैक्सी ड्राइवर की लापरवाही के कारण शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jun 2018, 06:22:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

रूस की राजधानी मॉस्को में एक शराबी टैक्सी ड्राइवर की लापरवाही के कारण शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। मॉस्को के रेड स्क्वॉयर पर शनिवार को फीफा विश्वकप के खुमार में खोये लोगों की भीड़ पर शराबी ड्राइवर ने टैक्सी चढ़ा दी।

इस हादसे में एक मैक्सिकन नागरिक समेत 8 लोग लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर का कहना है कि उसने जानबूझकर किसी पर टैक्सी नहीं चढ़ाई।

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर नशे में धुत हो गाड़ी चला रहा था। घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

और पढ़ें: ब्रिटेन ने भारत को दिया बड़ा झटका, आसान वीजा नियम वाले देशों की सूची से किया बाहर

पुलिस ने बताया कि घायलों को सामान्य मेडिकल असिस्टेंट उपलब्ध कराने के बाद घटना की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि रविवार को मॉस्को में ही मैक्सिको और जर्मनी की टीमों के बीच मैच है। जिसके चलते वहां भारी संख्या में फुटबॉल फैन्स पहुंचे है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायलों में से कुछ लोगों ने मैक्सिको की टीम के रंग के कपड़े पहने हुए थे।

बता दें कि आरोपी टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उसके पास पूर्व सोवियत मुस्लिम गणराज्य किर्गिस्तान का लाइसेंस है।

और पढ़ें: ईद के दिन काबुल में आत्मघाती धमाका, 20 लोगों की मौत