.

डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Dec 2018, 09:49:19 AM (IST)

नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को दरकिनार करते हुए एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बीबीसी के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया, जिसके बाद अब यह दर बढ़कर 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी हो गई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें बढ़ाकर दोबारा गलती नहीं करने को लेकर आगाह किया था.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'यह अद्भुत है कि जहां इस समय डॉलर पूरा मजबूत है, अमेरिका में मुद्रास्फीति एक तरह से नाम भर को भी नहीं बची है, हमारे चारों ओर दुनिया दहक रही है, पैरिस जल रहा है, चीन नीचे खिसक रहा है, वहीं पर फेड है कि ब्याज दर को एक बार और बढ़ाने पर विचार कर रहा है.' उन्होंने फेडरल रिजर्व को संबोधित करते हुए कहा, 'जीत को स्वीकार करो।' 

और पढ़ें- पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में सेंट्रल बैंक की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए कहा कि फेडर की बैठक औरफैसलों में राजनीतिक दबाव की कोई भूमिका नहीं है.