.

डोवाल की नए अमेरिकी एनएसए से मुलाकात, रणनीतिक संबंध बेहतर बनाने पर दिया ज़ोर

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के एनएसए जनरल माइकल फ्लिन से मुलाकात की।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Dec 2016, 11:04:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के एनएसए जनरल माइकल फ्लिन से मुलाकात की। भारत के साथ अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को और मज़बूत करने पर चर्चा की।

दोनों एनएसए ने भारत अमेरिका के संबंधों के साथ क्षेत्रीय मसलों और विश्व के दूसरे मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने पर जोर दिया। 

भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार दोनों की बातचीत में भारत के विकास और एशिया में उसके महत्व पर बातचीत की।

ऐसी खबर है कि फ्लिन ने डोवाल से कुछ दिन पहले ही फोन पर बात की थी और उन्हें अमेरिका आकर बातचीत करने का न्योता दिया था। डोवाल सोमवार को अमेरिका उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।

दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई और नई सरकार के अमेरिका की बागडोर संभालने के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में नए आयाम जोड़ने पर चर्चा की गई।