.

ट्रंप की टिलरसन को सलाह, बोले- उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की कोशिश कर न करें समय बर्बाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन उत्तर कोरिया से बातचीत करने का प्रयास कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

IANS
| Edited By :
02 Oct 2017, 01:26:59 PM (IST)

highlights

  • टिलरसन ने कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के प्रत्यक्ष माध्यम बनाए हैं
  • ट्रंप ने टिलरसन को कहा- अपनी ऊर्जा बचाओ रेक्स, हम वहीं करेंगे, जो किया जाना चाहिए 

नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन उत्तर कोरिया से समझौता और बातचीत करने का प्रयास कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

डोनाल्ड का यह बयान बीजिंग में टिलरसन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें टिलरसन ने कहा था कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के प्रत्यक्ष माध्यम बनाए हैं।

साथ ही रेक्स टिलरसन ने कहा था कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों से उपजे तनाव को शांत करने की कोशिश कर रहा है।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने हमारे बेहतरीन विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बताया है कि वह लिटिल रॉकेटमैन (किम जोंग उन) से समझौता कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। अपनी ऊर्जा बचाओ रेक्स। हम वहीं करेंगे, जो किया जाना चाहिए।'

टिलरसन ने बीजिंग में कहा कि अमेरिकी अधिकारी उत्तर कोरिया की बातचीत में शामिल होने की इच्छा की जांच कर रहे हैं।

इसके तुरंत बाद विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने वाशिंटन में बयान जारी कर दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए विभिन्न माध्यमों के खुले होने की बात कही थी।

और पढ़ें: सीरिया में चल रहे टकराव के बीच एक महीने में 3000 लोगों की मौत