.

डोनाल्ड ट्रंप दावोस सम्मेलन के लिए प्रतिनिधिमंडल का रद्द किया दौरा

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, 'लगभग 800,000 अमेरिकी कामगारों को वेतन नहीं मिल रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jan 2019, 09:23:10 AM (IST)

नई दिल्ली:

व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को रद्द कर दिया है. ट्रंप ने आशिक कामबंदी की वजह यह इसे रद्द किया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, 'लगभग 800,000 अमेरिकी कामगारों को वेतन नहीं मिल रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल का दौरा कर दिया है ताकि सरकार पर अधिक भार नहीं पड़े.'

इसे पढ़ें : पीएम मोदी आज करेंगे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन

ट्रंप ने मौजूदा आंशिक कामबंदी की वजह से पिछले सप्ताह स्विस स्की रिसॉर्ट जाने की अपनी योजना को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर ट्रंप प्रशासन और संसद के बीच गतिरोध बना हुआ है.