.

बांग्लादेश 2018 में बंगबंधु सैटेलाइट का करेगा प्रक्षेपण, दूरसंचार मंत्री ने दी जानकारी

बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सैटेलाइट लॉन्चिंग की तारीख भी तय किया जा सकता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2017, 04:45:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

बांग्लादेश, बंगबंधु-1 कॉमर्शियल सैटेलाइट को अगले साल जून 2018 में लांच करेगा। सैटेलाइट के बारे में जानकारी बांग्लादेशी दूरसंचार राज्य मंत्री तरना हलीमा ने मंगलवार को दी।

हलीमा ने द डेली स्टार न्यूज पेपर से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई, 'सैटेलाइट का करीब 85 प्रतिश्त हिस्सा बनकर तैराय हो चुका है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो इस सैटेलाइट को इस साल के अंत तक या अगले साल के पहले महीने तक इसे कक्षा में भेजा जा सकता है।'

बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही सैटेलाइट लॉन्चिंग की तारीख भी तय किया जा सकता है। मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी हाल ही में संपन्न फ्रांस यात्रा के बारे में भी बात की।

इसे भी पढ़ेंः 'दस दिनों के अंदर मोसुला का आईएस के चंगुल से करा लिया जाएगा मुक्त'

हाल ही में थाल्स एलेनिया स्पेस के दौरे को लेकर भी बात किया। थाल्स एलेनिया स्पेस फ्रांसीसी एयरोस्पेस फर्म है जो बांग्लादेश की पहली संचार उपग्रह का निर्माण कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान का नया पैंतरा, कहा- कुलभूषण जाधव ने आतंकी घटनाओं की खुफिया जानकारी दी