.

9/11 विधेयक पर ओबामा का वीटो ख़ारिज

अमरीकी कांग्रेस ने बहुमत से राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 9/11 विधेयक पर लगाए गए वीटो को दरकिनार करने के पक्ष में मतदान किया है। 8 साल के कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रपति ओबामा के वीटो को संसद ने दरकिनार किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Sep 2016, 11:29:29 AM (IST)

वाशिंगटन:

अमरीकी कांग्रेस ने बहुमत से राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 9/11 विधेयक पर लगाए गए वीटो को दरकिनार करने के पक्ष में मतदान किया है। 8 साल के कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रपति ओबामा के वीटो को संसद ने दरकिनार किया है।

गौरतलब है कि 'जस्टिस अगेंस्ट स्पॉन्सर्स ऑफ टेररिज़्म एक्ट' (जास्टा) नामक इस विधेयक पर ओबामा ने वीटो किया था।

ओबामा ने उस विधेयक पर वीटो किया था जिसके मुताबिक ग्यारह सितंबर हमलों के पीड़ितों परिवारों को अधिकार मिला था कि वो सऊदी सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं।

ओबामा ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सीनेट नेताओं को भेजे गए पत्र में कहा था कि कानून के रूप में जास्टा लागू करना अमरीका के राष्ट्रीय हितों के लिए नुकसानदेह होगा।

लेकिन जब वोट पड़े तो ओबामा के वीटो को दरकिनार करने के पक्ष में 97 वोट पड़े जबकि वीटो के पक्ष में केवल एक ही वोट पड़ा।