.

कोलंबो में फिर बम धमाके की आशंका, विस्फोटक भरे ट्रक को लेकर अलर्ट जारी

बम विस्फोटों में कम से कम 321 लोग मारे जा चुके हैं और 500 से अधिक घायल हुए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Apr 2019, 06:24:39 PM (IST)

कोलंबो:

कोलंबो पुलिस ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया कि विस्फोटकों से भरा कोई वैन या लॉरी शहर में हो सकती है. इसके बाद सरकारी इमारतों और पुलिस थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया, जब रविवार के बम विस्फोटों में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया. बम विस्फोटों में कम से कम 321 लोग मारे जा चुके हैं और 500 से अधिक घायल हुए हैं. इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

पुलिस ने हमलों के संबंध में 40 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. रपटों में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों में एक सीरियाई शामिल है, जिसे स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि श्रीलंका में हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट यानी आईएस ने ली है. अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के जरिये आईएस ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि आतंकी संगठन ने अपने इस दावे को पुष्ट करते कोई सुबूत जारी नहीं किए हैं.

इसके पहले मंगलवार को श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद में इस बात को स्वीकार किया कि इस्लामी आतंकी संगठन ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुई गोलीबारी को बदला लेने के लिए कोलंबो में बम धमाके किए. गौरतलब है कि मार्च में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में की गई गोलीबारी में 50 से ज्यादा मुस्लिम मारे गए थे. हमलावर ने इस गोलीबारी को फेसबुक पर लाइव प्रसारित किया था.

मंगलवार को श्रीलंका संसद में विजयवर्धने ने बताया कि श्रीलंका में हुए बम धमाकों में अब तक 321 लोग मारे गए हैं. 38 विदेशियों में 10 भारतीय भी मृतकों में शामिल हैं. हालांकि संसद में एक बार फिर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना की खाई देखने में आई. उप रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि ग्यारह दिन पहले आई संभावित आतंकी सूचनाओं को प्रधानमंत्री के साथ साझा नहीं किया गया.