.

चीन ने लॉन्च किया कार्बन की निगरानी करने वाला सैटेलाइट

चीन ने कार्बन मोनो ऑक्साइड की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा। चीन ने हाल ही में 40 शहरों में लागू रेड अलर्ट को वापस लिया है।

22 Dec 2016, 01:06:27 PM (IST)

highlights

  • चीन ने कार्बन मोनो ऑक्साइड की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है
  • चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा

New Delhi:

चीन ने पर्यावरण में कार्बन मोनो ऑक्साइड के स्तर की निगरानी करने वाले सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। चीन इस सैटेलाइट की मदद से जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा। चीन ने हाल ही में 40 शहरों में लागू रेड अलर्ट को वापस लिया है। स्मॉग के बढ़ते स्तर की वजह से चीन ने 40 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

चीन ने मार्च 2डी रॉकेट की मदद से 620 किलो वजनी सैटेलाइट टैनसैट को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। चीन ने लॉन्ग मार्च सीरिज रॉकेट का यह 243वां सफल प्रक्षेपण है। टैन सैट के अलावा चीन ने हाई रिजॉल्यूशन वाले माइक्रो नैनो सैटेलाइट और दो स्पेक्ट्रम माइक्रो नैनो सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया है।

चीन, अमेरिका और जापान के बाद तीसरा ऐसा देश है जिसके पास ग्रीन हाउस गैस की निगरानी करने वाला अपना सैटेलाइट है।