.

भारत के ख़िलाफ़ चीन की नापाक हरकत, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोका

चीन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शरारत की है। ड्रैगन ने अपनी सबसे बड़ी परियोजना हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी को बंद कर दिया है। चीन की इस हरकत से भारत के पूर्वी राज्य असम, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में पानी की आपूर्ति में कमी आ सकती है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2016, 04:42:18 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीन ने एक बार फिर भारत के खिलाफ शरारत की है। ड्रैगन ने अपनी सबसे बड़ी परियोजना हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी को बंद कर दिया है। चीन की इस हरकत से भारत के पूर्वी राज्य असम, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में पानी की आपूर्ति में कमी आ सकती है।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे चीन के इस हाइड्रो प्रोजेक्ट पर करीब 7 हजार 400 करोड़ डॉलर की लागत आ रही है। इसी के चलते चीन ने इस नदी को रोक दिया है। यह प्रोजेक्ट तिब्बत के जाइगस में है जो सिक्किम के नजदीक पड़ता है। जाइगस से ही ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल में बहते हुए प्रवेश करती है।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण जून 2014 में शुरू हुआ था और 2019 में इसका निर्माण कार्य पूरा होना है।

चीन ने यह हरकत ऐसे समय में किया है जब उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते पर समीक्षा करने का फैसला किया है। ऐसे में एक अंदेशा जाहिर की जा रही है कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत पर दवाब बनाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है। हालांकि चीन ने भारत-पाक के बीच जारी तनाव को लेकर कहा है कि दोनों देश बातचीत के जरिए हल निकालें।