.

पाकिस्तान में कबायली इलाके में हुए आतंकी हमले में छह की मौत

पाकिस्तान के संघ प्रशासित कबायली इलाके में हुए एक आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Feb 2017, 03:22:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के संघ प्रशासित कबायली इलाके में हुए एक आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, दो आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसमें से एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। लेकिन दूसरे को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

यह घटना घलानी कस्बे के मोहम्मद एजेंसी मुख्यालय के मेन गेट पर हुई।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: लाहौर बम धमाके में DIG समेत 13 लोगों की मौत, 83 घायल

'डॉन' अखबार के अनुसार, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के पास अफगानिस्तान से आत्मघाती हमलावरों की घुसपैठ के बारे में खुफिया सूचना थी।

पिछले हफ्ते पाकिस्तान के शहर लाहौर में हुए आत्मघाती हमले में डीआईजी समेत 13 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद राजनीति में रखेगा कदम, पाकिस्तानी चुनाव आयोग से संपर्क में