.

इस्लामिक स्टेट से मुक्त इराकी शहर बर्टेला में क्रिसमस का जश्न

यह क्षेत्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से हाल ही में मुक्त हुआ है।

IANS
| Edited By :
25 Dec 2016, 02:13:00 PM (IST)

New Delhi:

इराक के प्राचीन ईसाई शहर में शनिवार को पिछले दो वर्षो में पहली बार क्रिसमस मनाई गई। यह क्षेत्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्जे से हाल ही में मुक्त हुआ है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बर्टेला शहर के विस्थापित ईसाई समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत ही भावुक पल था। यह समुदाय आईएस के कब्जे के बाद भागने को विवश हो गया था।

यहां हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बसों में भरकर आए और क्रिसमस मास मनाया। इनमें से अधिकतर लोग शरणार्थी शिविरों से आए थे।

बर्टेला आईएस के कब्जे वाले मोसुल से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर है।