.

बगदादी की लड़ाकों से अपील, कायरों की तरह मत भागो

आईएस सरगना बगदादी ने ऑडियो संदेश में अपने लड़ाकों से किसी भी सूरत में मोसुल से पीछे न हटने की अपील की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Nov 2016, 10:29:10 AM (IST)

New Delhi:

आतंकी संगठन आइएसआइएस के कब्जे से मोसुल फिसलता नजर आ रहा है। इस बीच आईएस सरगना बगदादी ने ऑडियो संदेश में अपने लड़ाकों से किसी भी सूरत में मोसुल से पीछे न हटने की अपील की है। बगदादी ने कहा कि अपनी जमीन को बचाए रखने में कुर्बान हो जाना पीछे हटने से हजार गुना बेहतर होता है।

आइएस से संबंधित अल-फुरकान मीडिया पर जारी मैसेज में बगदादी ने कहा कि खलीफा राज को बचाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। खलीफा के राज पर आज संकट है, लिहाजा लड़ाकों दुश्मनों का सामना करने की जरूरत है। अभी तक मोसुल में बगदादी के ठिकाने के बारे में पता नहीं चल रहा है।

अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना इराक की उत्तरी प्रांत की राजधानी मोसुल में प्रवेश कर चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक मोसुल में आइएस के तीन हजार से पांच हजार लड़ाके हो सकते हैं। मोसुल बगदादी का आखिरी मजबूत गढ़ है।