.

अजेर्ंटीना के राष्ट्रपति ने मर्कोसुर को मजबूत करने का किया आह्वान

अजेर्ंटीना के राष्ट्रपति ने मर्कोसुर को मजबूत करने का किया आह्वान

IANS
| Edited By :
22 Jul 2022, 01:20:01 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नाडीज ने साउथन कॉमन मार्केट (मर्कोसुर) को मजबूत करने का आह्वान किया है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया को भोजन की आपूर्ति करने में सक्षम है।

अल्बटरे फर्नांडीज ने गुरुवार को कहा, अगर हम इसका लाभ उठाना शुरू कर देंगे, तो हमारे पास दुनिया में भूखे लोगों की मदद करने का एक और अनूठा अवसर होगा।

प्रेसीडेंसी प्रेस रिलीज के अनुसार, राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी ल्यूक के परागुआयन शहर में मर्कोसुर और संबद्ध राज्यों के प्रमुखों द्वारा आयोजित एलएक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र के दौरान अपने संबोधन में की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्बटरे फर्नाडीज ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति के चलते एकजुट होने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.