.

अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन अगस्त में रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन अगस्त में रूस के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे।

IANS
| Edited By :
24 Jul 2018, 10:54:45 AM (IST)

वाशिंगटन:

व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन अगस्त में रूस के अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच की वार्ता को आगे बढ़ाएंगे।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोल्टन अगले महीने रूस के एनएसए के साथ बातचीत की योजना बना रहे हैं।

फिनलैंड के हेलसिंकी में 16 जुलाई को पुतिन के साथ ट्रंप की बैठक के नतीजों के बारे में पूछने पर सैंडर्स ने कहा कि दोनों के बीच एक ही समझौता हुआ कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस बातचीत के स्तर को आगे बढ़ाएंगे।

सैंडर्स ने इस मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।

और पढ़ेंः पाकिस्तान में बुधवार को होगी वोटिंग, जानिए क्या है चुनावी समीकरण