.

अफगानिस्तान: जलालाबाद में पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती हमला, 15 की मौत

अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में नए साल की पूर्व संध्या पर आतंकी हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Dec 2017, 07:55:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में नए साल की पूर्व संध्या पर आतंकी हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

अफगानिस्तान की मीडिया के मुताबिक, जलालाबाद में आतंकियों ने एक पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान धमाके किये।

नाम बताने से इनकार करते हुए एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, 'हस्का मिना जिले के पूर्व राज्यपाल के अंतिम संस्कार में एक आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा दिया। घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।'

किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि एक अधिकारी ने इस घटना के लिए इस्लामिक स्टेट को दोषी ठहराया है। 

आपको बता दें कि 28 दिसंबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित शिया अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक केंद्र में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी। और 80 से अधिक घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

और पढ़ें: ईरान में चरम पर पहुंचा विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग