.

अमेरिका में मुसलमान समझकर सिख धर्म गुरु पर फेंकी कॉफी, आरोपी गिरफ्तार

'सैक्रामेंटो बी' की एक खबर के अनुसार आरोपी की पहचान जॉन क्रैन के तौर पर हुई है. मैरिसविले में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने सिख धर्मगुरु पर पहले तो गर्म कॉफी फेंकी और फिर उन्हें मुक्का मारा.

PTI
| Edited By :
18 Feb 2019, 10:02:21 AM (IST)

कैलिफोर्निया:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक सिख धर्मगुरु को मुसलमान समझ कर उन पर गर्म कॉफी फेंकने और उन्हें मुक्का मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया गया है. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है. 'सैक्रामेंटो बी' की एक खबर के अनुसार आरोपी की पहचान जॉन क्रैन के तौर पर हुई है. मैरिसविले में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने सिख धर्मगुरु पर पहले तो गर्म कॉफी फेंकी और फिर उन्हें मुक्का मारा.

यह भी पढ़ें: तेहरान में हुए आत्मघाती हमलों के बाद इरान ने पाकिस्तान के राजदूत को किया तलब

मैरिसविले पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक क्रैन ने सिख धर्मगुरु पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि वह 'मुसलमानों से नफरत' करता है. उसने सिख धर्मगुरु पर इसलिए हमला किया क्योंकि उसे लगा था कि वह मुसलमान हैं.